7/20/25

How to attend first grade geography paper

 ## स्कूल व्याख्याता की होने वाली विषयवार परीक्षा पर चर्चा/सुझाव





👉 परीक्षा के दिन से पहले रात में 8-9 घंटे की नींद पूरी करें ताकि परीक्षा के दिन आपका दिमाग तरोताजा रहे और पढ़ा हुआ आराम से रिकाल हो जाए। परीक्षा के दिन किसी से बहस और झगड़ा ना करें


👉 परीक्षा के दिन दिमाग को तनाव मुक्त एवं शांत रखें क्योंकि तनाव से हमारी एकाग्रता खत्म हो जाती है एकाग्रता खत्म होने के कारण जिन प्रश्नों के जवाब हमारे दिमाग में मौजूद होते है उन प्रश्नों के उत्तर भी याद नहीं आते हैं ऐसा लगता है कि हमारा दिमाग चोक हो गया है।इससे आप बचे


👉 परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग के समय से 01 घंटा पहले पहुंचे जिससे आपको हड़बड़ाटी नहीं हो अगर पॉसिबल हो सके तो जिस जिला मुख्यालय पर आपका परीक्षा केंद्र है वहां आप परीक्षा के एक दिन पहले पहुंच जाए


👉 ओएमआर शीट में रोल नंबर और अन्य प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक और सही से भरे ताकि परीक्षा में तनाव मुक्त रह सको 3 घंटे का पूरा उपयोग करके पेपर को Solve करें क्योंकि जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में गलती होने की संभावना बढ़ जाती है ।इससे आप बच्चे







👉 परीक्षा के दौरान पेपर में प्रश्नों को अच्छे से पढ़कर एवं समझकर के ही उनका उत्तर दें। कई बार बहुत से विद्यार्थी प्रश्नों को पूरा ही नहीं पढ़ते हैं और एक्साइटिडमेंट होकर जल्दबाजी में प्रश्नों का उत्तर चुन लेते हैं जिससे प्रश्न गलत हो जाते हैं। इससे आप बचे


👉 ओएमआर शीट में गोला भरते समय एक बार यह जरूर कंफर्म कर ले कि जिस प्रश्न के उत्तर का गोला में भर रहा हूं उस प्रश्न का क्रमांक और ओएमआर सीट का क्रमांक सामान तो है। गोला भरने के लिए अंतिम समय का इंतजार नहीं करें बल्कि समय-समय पर गोले भरते रहे


👉 पेपर सोल्व करते समय जो प्रश्न आपको आ रहे हैं उन प्रश्नों को सॉल्व करते चले और जिन प्रश्नों पर लग रहा है कि संदेह की स्थिति है उन्हें दूसरे राउंड में सोल्व करने के लिए मार्क कर ले


👉 विद्यार्थियों आप घर से यह तय करके नही जाये कि आपको इस-इस पेपर में इतने प्रश्न अटेम्पट करने ही हैं इसका निर्णय आप पेपर का स्तर देखकर ही तय करे 


👉 विद्यार्थियों इस पेपर में 1/3 नेगेटिव मार्किंग है आपको जिन प्रश्नों के उत्तर कंफर्म पता हो उन्हीं प्रश्नों को अटेम्पट करें जिन प्रश्नों के उत्तर आपको कंफर्म नही हो  उन्हें अटेम्पट नहीं करें, जो प्रश्न बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं उनमें तुका लगाने से बचे


👉 मेरी सलाह है आप इस पेपर में ऐसे प्रश्न  अटेम्पट कर सकते हो जिनका उत्तर दो विकल्पों में से कोई एक सही हो मतलब 50 persent और First Click वाले प्रश्न आप इस पेपर में अटेम्पट कर सकते है और साथ ही आप ऐसे प्रश्नों को अटेम्प्ट कर सकते हो जो सीधे किसी बुक में आपने हाल ही में नही पढा़ हो लेकिन पूर्व ज्ञान/समझ/विश्लेषण के आधार पर आपको लग रहा है कि इस प्रश्न का उत्तर यह होगा, इस प्रकार के प्रश्न को आप अटेम्प्ट कर सकते हो


👉 पेपर सॉल्व करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें की जिन प्रश्नों को अटेम्पट नहीं करना है उनको चिन्हित कर पांचवा गोला जरूर भरे


👉 पेपर सॉल्व करते समय अगर आपको पेपर का स्तर  सरल लग रहा है तो ओवरकॉन्फिडेंस/ एक्साइटेडमेंट से बचकर शांत रहकर पेपर को सॉल्व करें और हो सकता है पेपर की शुरुआत में कुछ कठिन प्रश्न आ जाए तो घबराना नहीं है आपको अपनी तैयारी पर विश्वास रखकर पेपर को सॉल्व करना है 


👉 आपको एक ही दिन में दो पेपर या फिर प्रथम पेपर के बाद 1-2 दिन बाद आपको दूसरा पेपर देना हैं, पहला पेपर अटेम्पट करने के बाद में बीच के गैप में आप अपनी एनर्जी को फालतू में ना खर्च करे और आप उस समय गैप में प्रथम पेपर पर किसी से कोई डिस्कशन न करे और गूगल करके उत्तर मिलान करने से भी बचे। आपको उस समय गैप में आराम करना है तो आराम करें या किसी विद्यार्थी को फैक्ट/ शॉर्ट नोट्स का रिवीजन करना है तो रिवीजन करें


👉 कई बार आरपीएससी पेपर के प्रश्नों की प्रकृति इस हिसाब से तैयार करती है हमें पेपर का स्तर कठिन/औसत/ सरल लगता है। विद्यार्थियों आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है अगर प्रथम पेपर का स्तर कठिन आता है तो इससे आपको घबराना नहीं है क्योंकि वह पेपर सबके लिए ही कठिन रहेगा,कुछ विद्यार्थियों की आदत होती है कि प्रथम पेपर अच्छा नहीं होता है तो वह दूसरा पेपर मन मार के देते हैं या फिर देने ही नहीं जाते है।


सुझाव 


👉स्कूल लेक्चरर की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मेरा एक सुझाव है कि अब आप लास्ट टाइम में मैराथन/महामैराथन Classes से दूर रहे। आपके स्वयं के द्वारा तैयार किए गए नोटिस या जो आपका स्टडी मैटेरियल है उसका आप अच्छे से रिवीजन करें


👉 आप ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन सॉल्व ना कर के थ्योरी का ज्यादा रिवीजन करें


👉 लास्ट टाइम में जब आप पढ़ रहे हो तो आप सभी लोगों को यह महसूस/अहसास हो रहा होगा कि आपको कुछ याद नहीं है लेकिन यकीन मानिए जब आप पेपर देने बैठोगे तो पढा हुआ आराम से रिकाल हो जाएगा


👉 कुछ विद्यार्थियों के मैसेज प्राप्त हुए तो उनकी बातों से मुझे लग रहा था कि वे थोड़े से घबराये हुई है लेकिन विद्यार्थियों यकीन  मानीय मां सरस्वती कभी भी अपना ऋण उधर नहीं रखती है जिन्होंने अच्छी तैयारी की है उनका पेपर अच्छा होगा 



📖📖📖✍️✍️✍️

🖊TARGET GREEN PEN🖊

  

No comments:

Post a Comment

Welcome rajkaroraj

Contact Form

Name

Email *

Message *